महाराणा प्रताप जयंती उत्सव २०२४, भुसावल । Maharana Pratap Jayanti 2024, Bhusawal

आज़ादी की ज्वाला जगाने वाले, धर्म और मातृभूमि के लिए जीवन अर्पण करने वाले महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जा रही है! क्या आप तैयार हैं डूबने के लिए उस युग में, जहां युद्ध भूमि पर गरजते थे रणचंडी के नारे, और वीरता का परचम लहराता था मेवाड़ के धरातल पर?

तो आइए, इस बार मनाएं महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti 2024, Bhusawal) को एक अलग अंदाज़ में! एक ऐसे उत्सव में शामिल हों, जहां इतिहास जीवंत हो उठेगा आपके सामने.

वीर रसा से सराबोर होगा माहौल!

कल्पना कीजिए, चारों तरफ वीरता के प्रतीक नज़र आ रहे हैं. भगवा ध्वज लहरा रहे हैं, ढोल की गूंज गगनभेदी हो रही है. युवा शूरवीरों की टोलियां प्रदर्शन कर रहीं हैं, मानो महाराणा प्रताप की सेना युद्धाभ्यास कर रही हो!

मंच सजेगा वीरगाथाओं का. कलाकार सुनाएंगे महाराणा प्रताप के शौर्य और बलिदान की कहानियां. रक्त का उबाल ला देंगी वो कविताएं, जो वर्णन करेंगी हल्दीघाटी के युद्ध का भयानक वैभव!

आप भी बनें इस उत्सव का हिस्सा!

तो देर किस बात की? आइए, इस बार मनाएं महाराणा प्रताप जयंती को एक अलग अंदाज़ में. इतिहास को महसूस करें, वीरता का जश्न मनाएं, और आने वाली पीढ़ी को सौंपें राष्ट्रभक्ति की मशाल!

राजपूत भाइयों की और से इस उत्सव में सहयोग

शानदार पगड़िया/फेटा 

श्री राजू भाऊ राजपूत (फेटेवाले) द्वारा गणमान्य व्यक्तियों और समुदाय के सदस्यों को निःशुल्क फेटे दिए जाएंगे (समुदाय के सदस्यों से विनम्र अनुरोध है कि जयंती उत्सव समापन के पश्चात सभी फेटे श्री राजू भाऊ राजपूत के पास जमा कराये)।

आइसक्रीम की ठंडक 

श्री प्रशांत राजपूत (संचालक राजपूत चायनीज) द्वारा महाराणा प्रताप जयंती उत्सव के दिन समुदाय के सभी सदस्यों को निःशुल्क आइसक्रीम वितरण की व्यवस्था की गई है।

शुद्ध पानी का वितरण 

वीरेंद्र राजपूत (ग्राम पंचायत सदस्य चोरवाड) द्वारा महाराणा प्रताप जयंती उत्सव समापन तक निःशुल्क मिनरल वाटर का वितरण किया जाने वाला है।

छाया चित्रण और वीडियो शूटिंग

श्री रविंद्र पाटिल / शाम गोविंदा (लोकमत प्रेस फोटोग्राफर) द्वारा महाराणा प्रताप जयंती उत्सव के संपूर्ण कार्यक्रम का छाया चित्रण तथा वीडियो शूटिंग किया जाने वाला है।

धन राशि सहायता

श्री महाराणा प्रताप जयंती उत्सव को सफल करने हेतु समुदाय के सभी सदस्यों द्वारा यथायोग्य धन राशि का सहयोग श्री महाराणा प्रताप जयंत समिति को प्राप्त हुआ।

राजपूत समुदाय के पदाधिकारी 

  • श्री दामोदर राजपूत: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष
  • सौ.दिपाली रविंद्र पाटील: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष
  • सौ सारिका पाटील: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिल्हाध्यक्ष
  • श्री संदीप राणा: युवा अध्यक्ष
  • श्री विकी राजपूत: समिती अध्यक्ष
  • सौ प्रमिला रामदास राजपूत: समिती अध्यक्षा
  • सौ संध्या दिपक बोदर: समिती उपाध्यक्षा
  • हर्षल बोदर: समिती उपाध्यक्ष

Leave a Comment